चंबल नदी में सजा नन्हें घड़ियालों का कुनबा, अद्भूत नजारा देख आप भी हो जाएंगे हैरान - Gharials born in Chambal river
इटावा: जनपद के चंबल सेंचुरी एरिया में चंबल नदी के किनारे में इस समय एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. यहां जून के लास्ट वीक में चंबल नदी में मादा घड़ियालों ने प्रजनन करके घड़ियालों के नन्हे शावकों को जन्म दिया है, जो इस वक्त चंदल नदी में एक अलग ही दृश्य प्रस्तुत कर रहै हैं. इससे वन विभाग में भी खुशी का माहौल है. वहीं, वन्यजीव विशेषज्ञ राजीव चौहान का कहना है कि अगर तापमान 30 से 35 डिग्री तक बढ़ता है तो घड़ियालों के बच्चों में मादा की संख्या अधिक होती है. यदि 30 डिग्री सेल्सियस से कम होता है तो नर घड़ियालों की संख्या अधिक होती है. हमेशा की तरह 60 दिनों में बच्चे का जन्म हो जाता है. इस बार ये संख्या 4 हजार से 5 हजार तक पहुंच रही है.