उपचुनाव में जीतकर विधायक बने थे किरत सिंह चौधरी, बोले- अपने 2 साल के काम को लेकर फिर जाएंगे जनता के बीच - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
सहारनपुरः भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव के पहले दूसरे चरण के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. सहारनपुर की सातों विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होगा. बीजेपी ने गंगोह विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक किरत सिंह चौधरी पर एक बार फिर भरोसा जताया है. ETV भारत ने बीजेपी के गंगोह से प्रत्याशी किरत चौधरी से EXCLUSIVE बातचीत की. ETV भारत से बातचीत में किरत सिंह चौधरी ने जहां योगी सरकार के विकास कार्य गिनाए, साथ ही अपने कार्यकाल की भी उपलब्धियां गिनाई. किरत सिं चौधरी 2019 में MLA प्रदीप चौधरी के कैराना से सांसद चुने के बाद हुए उपचुनाव में बीजेपी के टिकट से जीतकर पहली बार विधायक बने थे.