बनारस घराने की लुप्त हो रही चारों पट गायिकी प्रतियोगिता में कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति - Banaras Gharana four track singing competition
वाराणसी विश्व की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी में आज काशी कला कस्तूरी के बैनर से चारों पट की गायकी संगीत प्रतियोगिता(Four track singing competition) का आयोजन किया गया. 7 अक्टूबर से शुरू होकर 9 अक्टूबर तक देश भर के कलाकार इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे. चारों पट की गायकी बनारस घराने की एक पुरानी विद्या है, जो अब समाप्त हो रही है. कार्यक्रम में 25 उम्र से कम वर्ष के कलाकार ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी.