पूर्व विधायक मनोज सिंह 'डब्लू' ने जनता के संग खेली होली, देखें वीडियो... - चंदौली में पूर्व विधायक ने खेली होली
चंदौलीः सैयदराजा से पूर्व विधायक मनोज सिंह 'डब्लू' ने क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओं के साथ जमकर होली खेली. इस दौरान उन्होंने जमकर रंग और अबीर उड़ाया. होली की मस्ती सभी झूमते नजर आए. इस दौरान मनोज सिंह ने अपने रथ पर सवार होकर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया और जनता से शांति सद्भाव के साथ होली मनाने की अपील की. तश्वीरों में साफ तौर दिख रहा है कि होली के रंगों में सराबोर में युवाओं के बीच मनोज सिंह 'डब्लू' किस तरह होली खेल रहे हैं और उनके साथ झूम रहे है. क्षेत्र के युवा भी पूर्व विधायक को अपने बीच पाकर उत्साहित नजर आ रहे हैं. सभी रंग, अबीर-गुलाल लगाने को आतुर दिख रहे हैं. इसके बाद विधायक अपने रथ पर सवार होकर लोगों पर रंग फेंकते हैं और आगे बढ़ जाते हैं.