जय छठी मईया : संगम नगरी से सुनिए संगम में नहाइब, आदित्य के मनाइब हो... - छठ पूजा पर अर्घ्य
छठ महापर्व कल यानि 8 नवंबर को नहाए-खाए के साथ शुरु हो गया है. इस महापर्व प्रयागराज समेत पूरे देश में माहौल भक्तिमय हो गया है. ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम में संगम नगरी में भी लोक गायिका मुक्ति शर्मा सभी साथियों के साथ अपने अंदाज में पारम्परिक गीतों के साथ नाव पर बैठकर छठी माई का गुणगान कर रही हैं. इन कलाकारों ने गंगा के बीचोबीच छठी मईया का आह्वान करते हुए गीत गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया है. आप भी सुनिए...