मालिनी अवस्थी की मधुर आवाज में सुनिए छठ गीत, कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाए... - मालिनी अवस्थी के छठ गीत
पॉपुलर लोक गायिका मालिनी अवस्थी के ज्यादातर गाने लोगों की जुबान पर होते हैं. बात जब छठ की हो और मालिनी अवस्थी के गीत न हों ऐसा तो हो नहीं सकता. ईटीवी भारत ने लोक गायिका मालिनी अवस्थी से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी मधुर आवाज में छठ की महिमा का कुछ गीतों के माध्यम से बखान किया. आप भी सुनिए...