कान्हा संग भक्तों ने खेली 'फूलों की होली' - वृंदावन धाम
यूं तो कान्हा की नगरी में चारों ओर होली की धूम रहती है, लेकिन शुक्रवार को कृष्ण जन्मभूमि में होली का कुछ और ही नजारा देखने को मिला. ब्रज के विभिन्न अंचलों में होने वाली होली के सभी रूपों की सारी झलकियां एक ही जगह कृष्ण जन्मभूमि में देखने को मिली. जहां गुलाल और फूलों की वर्षा के बीच दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने होली का आनंद लिया और एक दूसरे को गुलाल और रंग लगाकर होली का आनंद लिया.