धू-धूकर जल उठी स्कूटी, देर तक उठती रहीं आग की लपटें - fire in scooty
झांसी: जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र में इलाइट चौराहे पर बुधवार को रिपेयरिंग सेंटर के सामने एक स्कूटी में आग लग गई. देखते ही देखते पूरी स्कूटी आग का गोला बन गई. स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. मौके पर दमकल विभाग की टीम के पहुंचने से पहले कुछ लोगों ने स्कूटी में लगी आग को बुझाने की कोशिश की. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं दमकल विभाग के सब इंस्पेक्टर रामकेश शुक्ला ने बताया कि स्कूटी में आग लगने की सूचना पर तत्काल दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. यह आग कैसे लगी, इस बात की अभी जानकारी नहीं हो सकी है.