चन्दौली में हॉटमिक्स प्लांट में लगी आग, लाखों का नुकसान - Jai Hanuman Hot Mix Plant at Ukniveeram Village
चन्दौली: सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र(Sakaldiha Kotwali area) के उकनीबीरम गांव में शनिवार को हॉट मिक्स में आग(hot mix fire Chandauli ) लगने से हड़कंप मच गया. लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मश्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक करीब लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है है कि उकनीवीरम गांव में मेसर्स जय हनुमान हॉट मिक्स प्लांट(Jai Hanuman Hot Mix Plant at Ukniveeram Village) संचालित है. जहां दोपहर में तारकोल को गर्म करते समय पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण डामर में आग लग गई, और देखते ही देखते डामर ने आग का विकराल रूप धारण कर लिया. इससे तारकोल धू-धूकर जलने लगा. जिसका काला धुंआ दूर से भी देखा जा सकता है. इस घटना में 50 लाख रुपये का तारकोल सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया.