राजधानी के मीरगंज में शार्ट सर्किट से 108 एंबुलेंस में लगी आग, सिलेंडर भी फटा - लखनऊ में एंबुलेंस में आग
राजधानी लखनऊ में टोल प्लाजा के पास 108 एंबुलेंस में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से एंबुलेंस का ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया. हादसे में ईएमटी और चालक बाल-बाल बच गए. शीशगढ सीएचसी की 108 एंबुलेंस के चालक और ईएमटी को फतेहगंज पश्चिमी में सड़क हादसे की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह एंबुलेंस लेकर जा रहे थे. फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दे दी गई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची और एम्बुलेंस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी है.