अयोध्या: चलती मारुति वैन में लगी भीषण आग, बाल-बाल बची राहगीरों की जान - अयोध्या न्यूज टुडे
धार्मिक नगरी अयोध्या के पंचकोसी परिक्रमा मार्ग क्षेत्र स्थित लता मंगेशकर चौराहे के पास शुक्रवार (3 जून) को एक मारुति वैन में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि चारों तरफ भगदड़ मच गई. आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस और दमकल विभाग की टीम को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी. बताया जा रहा है कि यह आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी. देखें घटना का यह वीडियो...