खड़ी कार में निकलने लगीं अचानक आग की लपटें, देखें वीडियो... - Fire breaks out in car
रविवार को मथुरा जिले के राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोयल रेलवे फाटक के समीप खड़ी एक कार देखते ही देखते जलने लगी. कार से निकल रहीं लपटों को देखकर कार मालिक व अन्य लोग दौड़कर पहुंचे. लेकिन जब तक कोई कुछ करता, कार भयंकर तरीके से जलने लगी. कुछ ही देर में कार जलकर स्वाहा हो गई. बताया जा रहा है कि कूड़े के ढेर में लगी आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया. कार मालिक हरिओम ने बताया कि वह अपने 2 अन्य साथियों के साथ मथुरा से कासगंज जा रहा था. रास्ते में वह रुकर कार को साइड में खड़ी करके पानी की बोतल खरीदने चला गया. इसी बीच कार में आग लग गई, देखें वीडियो...