आनंदा डेरी के प्लांट में लगी भीषण - fire in ananda dairy plant
बुलंदशहर जिले में बने आनंदा डेरी के प्लांट में भीषण आग लग गई. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दमकल विभाग की टीम प्लांट में लगी भीषण आग को बुझाने का प्रयास कर रही है. घटना बुलंदशहर के स्याना स्थित आनंदा डेरी के प्लांट की है. सूचना है कि प्लांट में कई कर्मचारी मौजूद हैं.