हाईवे पर कार में भीषण आग हादसा, महिला-पुरुष ने बचाई अपनी जान - भारत पेट्रोल पंप
गोंडा के करनैलगंज थाना क्षेत्र के हाईवे पर एक कार में अचानक आग लग गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप से चालक कार में पेट्रोल भरवा कर कुछ ही दूर चला था. तभी कार धूं-धूं कर जलने लगी. उसके बाद कार में सवार महिला और पुरुष ने किसी भी तरह से अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. घटना जिले के गांव पचमढ़ी के पास भारत पेट्रोल पंप के सामने की है. पुलिस चौकी प्रभारी वेदप्रकाश शुक्ला ने घटना की जानकारी दी.