भजन संध्या के सांस्कृतिक मंच पर नमक इश्क का तड़का, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल - विश्वनाथ धाम लोकार्पण
वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के मौके पर बनारस में एक महीने तक विविध आयोजन किए जा रहे हैं. इस क्रम में दशाश्वमेध घाट पर विश्वनाथ धाम लोकार्पण उत्सव के नाम पर भजन संध्या का आयोजन लगातार जारी है. लेकिन यह भजन संध्या कार्यक्रम अचानक से विवादों के घेरे में आ गया है. दरअसल, दो दिन पहले यहां पर हुए आयोजन के दौरान भजन संध्या के मंच से नमक इश्क का फिल्मी गीत एक महिला सिंगर गाते दिखाई दे रही हैं. जिसका वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फेसबुक पर अलग-अलग पार्टियों के कार्यकर्ताओं के अलावा बहुत से लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.