स्पा सेंटर के अंदर दबंगों ने युवक को जमकर मारपीट, देखें VIDEO - spa center fight
कानपुर: जनपद के नजीराबाद थाना क्षेत्र के एक स्पा सेंटर में मंगलवार देर रात कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दबंगों द्वारा एक युवक को बेल्टों से जमकर पीटा गया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नजीराबाद पुलिस ने संज्ञान मामले का संज्ञान लेते हुए युवकों को थाने बुलाया और आपस में समझौता करा दिया. साथ ही पुलिस ने स्पा सेंटर की जांच शुरू कर दी है. जबकि क्षेत्रीय लोगों का आरोप है, स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार का धंधा चल रहा था. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.