JE से मारपीट की कहानी में आया नया ट्विस्ट, पहले रायफलधारी नेता को JE ने धोया था - जूनियर इंजीनियर और उपभोक्ता की लड़ाई
बलिया शहर के नगरा कस्बे में बकाया बिजली बिल वसूली करने गए जेई पर स्थानीय नेता के राइफल तानने के वीडियो के बाद एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बिजली विभाग के जेई तारकेश्वर यादव स्थानीय नेता और स्वर्ण व्यवसाई अमरेंद्र बाबू को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं. विभागीय अधिकारी वायरल वीडियो को आधा अधूरा बताते हुए अपने स्टैंड पर कायम है. बता दें कि इससे पहले जो वीडियो वायरल हुआ था उसमें स्थानीय नेता अमरेंद्र बाबू वसूली पर पहुंचे जेई तारकेश्वर यादव और उनके सहयोगी पर रायफल ताने हुए नजर आए थे. दरअसल, पूरा मामला बिजली के बकाया भुगतान को लेकर था. स्थानीय नेता अमरेंद्र बाबू ने बिजली के बकाए के 30 हजार रुपए का ऑनलाइन भुगतान कर दिया था. आरोप है कि इसके बावजूद 13 सितंबर को जेई सहयोगी के साथ उनके घर पर पहुंचे और पुराने बिल दिखाकर 20 हजार रुपए बकाए के भुगतान के लिए कहने लगे. इसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया. इस मामले में JE ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपी के बंदूक का निरस्तीकरण की रिपोर्ट DM को भेजी है. डीएम सौम्या अग्रवाल ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई और लाइसेंस निरस्तीकरण की बात कही है. 14 सितंबर को अमरेंद्र बाबू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
Last Updated : Sep 15, 2022, 7:40 PM IST