सहायक अध्यापक और शिक्षामित्र के बीच हुई मारपीट, Video Viral - Fight between assistant teacher and teacher
बुलंदशहर : जनपद में औरंगाबाद क्षेत्र के गांव खजवाना उच्च प्राथमिक विद्यालय से मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देख सकते है कि कुछ लोग आपस में मारपीट कर रहे हैं. इस वीडियो में दिख रहे लोग गांव खनोदा उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक और शिक्षामित्र बताए जा रहे हैं. वहीं, आरोपित घटना को अंजाम देकर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. पीड़ित शिक्षामित्र ने एक नामजद समेत पांच के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. हालांकि वीडियो की सत्यता की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता.