हाथों में चप्पल लेकर महिला पर्यटक ने बंदर को खदेड़ा, Video Viral - Taj Mahal symbol of love
आगरा: गुरुवार को मोहब्बत की निशानी ताजमहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक महिला पर्यटक चप्पल लेकर बंदर को खदेड़ रही है. जी हां ताजमहल में बंदरों का आतंक मचा हुआ है, जिसके चलते पर्यटकों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी के चलते एक महिला पर्यटक के बच्चे पर बंदर ने हमला बोला था. इसके बाद बच्चे की मां ने हाथ में चप्पल उठाई और बंदर को दौड़ा दिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.