बेतवा नदी का पानी बढ़ने से खेत की रखवाली कर रहे 2 किसान फंसे, देखें वीडियो - बाढ़ में फंसे किसान
झांसी : बांधों से लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण झांसी जनपद से होकर गुजनरे वाली बेतवा नदी उफान पर है. नदी के बढ़े जलस्तर के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. झांसी जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खडेसर गांव निवासी 2 किसान बेतवा नदी की बाढ़ में फंस गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि किसान खेतों की रखवाली कर रहे थे. इसी बीच नदी का पानी बढ़ गया और गांव तक जाने का रास्ता बंद हो गया. हालांकि पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया है. प्रशासन की टीम बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है.