उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

ताइवान पिंक और थाई अमरुदों ने खोली किसानों की किस्मत, तैयार होने लगे बागान - सुलतानपुर में अमरूद की खेती

By

Published : Aug 21, 2022, 6:22 PM IST

सुल्तानपुर जिले में किसान परंपरागत खेती छोड़कर अमरूद के बागान तैयार करने की ओर अग्रसर हो गए हैं. ताइवान से आए ताइवान पिंक और आंध्र प्रदेश से लाए गए थाई अमरूद के बागान तैयार किए जा रहे हैं. 40 हेक्टेयर में तैयार अमरूद के बागों से किसानों के दिन बहुर आए हैं. 1 साल में तैयार होने वाले अमरूद के इन प्रजातियों की जिले में होड़ सी मच गई है. रिटायर्ड रेलकर्मी विजय कुमार ने बताया कि रेलवे से रिटायरमेंट होने के बाद घर आया, तो लोगों ने और बच्चों ने कहा कि अमरूद की खेती की जाए. उद्यान विभाग से पूरा सहयोग मिला है और अब हम पारंपरिक खेती से अमरुद तैयार करने वाले किसान बन गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details