ताइवान पिंक और थाई अमरुदों ने खोली किसानों की किस्मत, तैयार होने लगे बागान - सुलतानपुर में अमरूद की खेती
सुल्तानपुर जिले में किसान परंपरागत खेती छोड़कर अमरूद के बागान तैयार करने की ओर अग्रसर हो गए हैं. ताइवान से आए ताइवान पिंक और आंध्र प्रदेश से लाए गए थाई अमरूद के बागान तैयार किए जा रहे हैं. 40 हेक्टेयर में तैयार अमरूद के बागों से किसानों के दिन बहुर आए हैं. 1 साल में तैयार होने वाले अमरूद के इन प्रजातियों की जिले में होड़ सी मच गई है. रिटायर्ड रेलकर्मी विजय कुमार ने बताया कि रेलवे से रिटायरमेंट होने के बाद घर आया, तो लोगों ने और बच्चों ने कहा कि अमरूद की खेती की जाए. उद्यान विभाग से पूरा सहयोग मिला है और अब हम पारंपरिक खेती से अमरुद तैयार करने वाले किसान बन गए हैं.