कैसे किसानों ने काबू में किया एक भारी भरकम मगरमच्छ, देखे वीडियो - Farmers caught a crocodile
लखीमपुर खीरी जनपद की मोहम्मदी तहसील के इटौवा गांव में एक भारी-भरकम मगरमच्छ कहीं से धान के खेत में घुस आया. इटौवा गांव के किसान बॉबी दीक्षित ने बाताया कि धान में खेत में मगरमच्छ घुस आया. जब एक मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश की तो उसने एक किसान पर हमला कर दिया. मौके पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने मिलकर भारी-भरकम मगरमच्छ को रस्सी बांध कर काबू किया(farmers caught crocodile ) और फिर उसको नदी में छोड़ दिया.