मुजफ्फरनगर: किसानों के धरने में जेबकतरे की धुनाई, देखें वीडियो - कृषि अध्यादेशों का विरोध
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान कृषि अध्यादेशों के विरोध में सड़कों पर हैं. सोमवार को विरोध-प्रदर्शन के दौरान एक जेबकतरे ने किसान की जेब पर हाथ साफ कर दिया. इसकी भनक किसानों को लग गई. फिर क्या था, धरना स्थल पर मौजूद किसानों ने आरोपी जेबकतरे की जमकर धुनाई कर डाली. मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल जेबकतरे को किसानों से छुड़ाकर थाने ले गई.