उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

55 साल में 43 बार रक्तदान कर चुके किसान रामानंद, दूसरों के लिए बने मिसाल - किसान रामानंद ने किया 43 बार रक्तदान

By

Published : Jun 14, 2022, 6:56 PM IST

बाराबंकी: रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता. इस कहावत को सच कर दिखाया है बाराबंकी के किसान रामानंद ने. जिले के बंकी ब्लॉक के मकदूमपुर गदिया निवासी 55 वर्षीय किसान रामानंद अब तक 43 वार रक्तदान कर चुके हैं. रामानंद वर्ष 1990 में किसान यूनियन से जुड़े और फिर सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने लगे. साल 2006 में रामानंद जब एक मरीज को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, तो वहां खून की कमी के कारण एक महिला को मरते देखा. बस यहीं से उनका मन बदल गया और तब से लगातार रक्तदान कर रहे हैं. रक्तदान को लेकर रामानंद में गजब का जोश है. इनका कहना है कि अभी अगले पांच साल यानी 60 साल की आयु तक 15 बार और ब्लड डोनेट करेंगे. वर्ष 2006 से रामानंद बंकी ब्लॉक के किसान यूनियन के अध्यक्ष हैं. रामानंद की ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत के प्रमुख अंश... देखे वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details