किसान ने गाय के गोबर और मूत्र से बनाए कई प्रोडक्ट, करोड़ों का हो रहा टर्नओवर - गाय के गोबर और मूत्र
एटा: जिले में जैथरा ब्लॉक के गांव मानपुरा के रहने वाले एक किसान सुखेंद्र सिंह ने जिले में वह कारनामा कर दिखाया है जो काबिले तारीफ है. सुखेंद्र सिंह ने गाय के गोबर और मूत्र से दर्जनों प्रोडक्ट तैयार कर दिए हैं. उन प्रोडक्ट्स की मार्केट में जबरदस्त मांग बढ़ चुकी है. यह काम तीन वर्षों से लगातार चल रहा है. अब तक उनका व्यापार करोड़ों के टर्नओवर तक पहुंच गया है. अपने प्रचार के दौरान ETV Bharat से साक्षात्कार के दौरान सुखेंद्र ने बताया कि भाजपा सरकार गोसंरक्षण पर जोर दे रही है, इसलिए हमने भी इस दिशा में नया काम किया है.