उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

व्यापारी का शव नहर में मिला, परिजनों ने लगाया जाम - व्यापारी का शव नहर में मिला

By

Published : Sep 11, 2022, 9:40 PM IST

पीलीभीत: जिले के बीसलपुर निवासी व्यापारी हरीश गंगवार का शव बरेली की एक नहर में मिला(Merchant body found in canal). परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने आक्रोश जताते हुए बीसलपुर पीलीभीत मार्ग पर शव को रखकर प्रदर्शन किया(Demonstration by placing dead bodies on road). मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने परिजनों ने समझाने का प्रयास किया. परिजनों का मांग है कि पुलिस जबतक घटना का खुलासा नहीं करती है तब तक हम ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे.बीसलपुर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. व्यापारी हरीश गंगवार 6 सितंबर को घर से आरटीओ ऑफिस जाने की बात कहकर निकले थे. हरीश ने पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आसाम चौराहे पर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी. इसके बाद वह लापता हो गए थे. परिजनों ने पूरे मामले में पुलिस को तहरीर देकर व्यापारी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details