ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर बोले विशेषज्ञ, निवेश से यूपी के विकास को मिलेगी रफ्तार - बुंदेलखंड से पूर्वांचल
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को विशेषज्ञों ने प्रदेश के विकास के लिए बेहद अहम बताया. उनका कहना है कि सेरेमनी के माध्यम से सरकार ने नए विकसित उत्तर प्रदेश की तस्वीर खींच ली है. एक और जहां प्रदेश में सड़क और पानी जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार देखने को मिलेगा. वहीं, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे. लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अवधेश त्रिपाठी का कहना है कि सरकार ने करीब 80,000 करोड़ निवेश का रास्ता बनाया है. यह बेहद अहम है. यह निवेश बुंदेलखंड से लेकर पूर्वांचल तक की तस्वीर बदलने में अहम होगा.