भंडारण के नाम पर किसानों से अधिक वसूली, विधानसभा के सामने प्रदर्शन की चेतावनी
कन्नौज: जनपद में कोल्ड स्टोरेज मालिक किसानों से भंडारण के नाम पर मनमाने ढंग से वसूली कर रहे हैं. इससे परेशान होकर किसानों ने मोर्चा खोल दिया है. पीड़ितों ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया. उसमें पीड़ितों ने भंडारण का तय शुल्क 115 रुपए ही लिए जाने की मांग की. बता दें, कि कुछ कोल्ट स्टोरेज मालिक किसानों से 145 रुपए प्रति पैकेट के हिसाब से रुपये वसूल रहे हैं. मामले में सुनवाई नहीं होने पर विधानसभा (legislative assembly) के सामने प्रदर्शन की चेतावनी दी. जिले में बड़े पैमाने पर आलू की खेती होती है. यह मामला जिले के गुरसहायगंज परिक्षेत्र के कोल्ड स्टोरेज का है. किसानों ने मालिकों पर मनमाने रुपये लेने का आरोप लगाया है.