सैदपुर की माटी में है 'सेना की खुशबू', देखिए स्पेशल रिपोर्ट - fragrance of army is in the soil of Saidpur
सेना यानी त्याग, बलिदान, कुर्बानी, शहादत का पर्याय. यूं तो सरहदों पर देश की खातिर अपनी जान की बाजी लगाने को देश के कोने-कोने का युवा तैयार है, लेकिन जिले के सैदपुर गांव की माटी में कुछ ऐसी कशिश है कि यहां की माटी से सिर्फ सेना की खुशबू आती है.
Last Updated : Jan 26, 2020, 12:25 PM IST