बस्ती में किन्नरों ने थाने का किया घेराव, देखें वीडियो - गौर थाना बस्ती
बस्ती जिले के गौर थाना में 12 से अधिक किन्नरों ने घुसकर हंगामा शुरू कर दिया. किन्नर थाने को घेरकर पुलिस हाय-हाय का नारा लगाने लगे. पीड़ित किन्नर सुमन ने बताया कि अमित नाम के युवक के साथ 8 साल से उसका संबंध था. अमित ने उसकी सारी कमाई अपने पास रखी थी. जब वह अमित से अपने पैसे तो उसने अपने साथियों के साथ पिटाई कर दी. पीड़ित किन्नर का आरोप है कि उसने चौकी इंचार्ज रामभवन प्रजापति को 20,000 रुपये घूस दी. लेकिन इसके बाद उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की. जिससे नाराज किन्नरों ने थाने का घेराव किया और जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की.