अलीगढ़ः थाने में किन्नरों मचाया हड़कंप, पुलिस पर लगाये आरोप - eunuchs in aligarh
अलीगढ़ः अकराबाद थाना क्षेत्र में किन्नरों के दो गुटों में एक-दूसरे के क्षेत्र में नेग मांगने को लेकर मारपीट हो गई. दोनों गुटों के किन्नरों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में जमकर हंगामा काटा. पुलिस ने दोनों किन्नर गुटों की एफआईआर दर्ज कर ली थी. इसके बाद बड़ा हंगामा खड़ा हो गया. किन्नर के एक गुट ने पुलिस पर क्रास मुकदमा लिखे जाने पर ऐतराज जताया. वहीं, किन्नरों के हंगामे से पुलिस असहाय दिखी. काफी देर तक किन्नरों ने थाने में हंगामा किया. हालांकि काफी देर बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किन्नरों को समझा-बुझाकर शांत किया.