UP Budget 2022: यूपी में आने वाला निजी निवेश तय करेगा विकास की तस्वीर- अर्थशास्त्री मनोज अग्रवाल - उत्तर प्रदेश बजट 2022
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अब तक का सबसे बड़ा बजट सदन में पेश किया जा चुका है. सरकार का दावा है कि यह बजट उत्तर प्रदेश से व्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बढ़ाने की ओर मजबूत कदम साबित होगा. वहीं, लखनऊ विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष और जाने माने अर्थशास्त्री प्रोफेसर मनोज कुमार अग्रवाल इस बजट में प्रदेश की आधारभूत संरचना से लेकर युवाओं के लिए रोजगार तक पर बात कही गई है. सरकार ने बीते 5 सालों को किन-किन चीजों को छोड़ा था, उन्हें भी इस बार बजट में जगह दी गई है. चाहे बाबू कल्याण सिंह के नाम पर ग्रामीण सड़कों को स्ट्रीट लाइट देने की बात हो या बुंदेलखंड जैसे इलाके में सोलर पंप, यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों को वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम है. मनोज अग्रवाल का कहना है कि अगर प्रदेश सरकार को अर्थव्यवस्था को ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाना है तो उन्हें निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ाना होगा. देखिए यह वीडियो....