पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी यात्रा को देखते हुए अलर्ट मोड में मिर्जापुर पुलिस - मिर्जापुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा से पहले नक्सल प्रभावित जनपद मिर्जापुर की पुलिस अलर्ट मोड में है. पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने पीएसी और पुलिस बल के साथ जंगल और पहाड़ी इलाकों में घण्टों कॉम्बिंग की. इस दौरान ग्रामीणों से कहा कि कोई संदिग्ध हो तो उनके क्रियाकलापों को देखते हुए थाने को अवगत कराएं. वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पीएम की यात्रा से पहले लगातार कॉम्बिंग चल रही है. मिर्जापुर जनपद वाराणसी से सटा हुआ है, इसलिए सतर्कता बरती जा रही है.