शराब के नशे में बरातियों ने काटा हंगामा, विरोध करने पर लड़की वालों को पीटा - hamirpur viral video
हमीरपुर में बिवांर थाना क्षेत्र में मंगलवार को बरातियों ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया. लड़की पक्ष वालों ने इसका विरोध किया, तो दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. बरातियों और जनातियों के बीच हुई मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि मामला बिगड़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शादी को सम्पन्न कराया. बता दें, कि बारात मौदहा से बिवांर कस्बा निवासी कमरुद्दीन के यहां आई थी. शादी की सारी रस्में लगभग पूरी हो चुकीं थी, तभी खाना खाने के दौरान शराब के नशे में धुत कुछ बारातियों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया. बराती थालियों में परोसा गया भोजन फेंकने लगे और जनातियों को गालियां देते हुए जूते फेंक कर मारने लगे. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया और मारपीट होने लगी. मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया.