जुमे से पहले प्रशासन की तैयारी, ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
पिछले कई दिनों से प्रदेश के जिलों में जुमे की नमाज अदा करने के बाद माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. इसी को लेकर जिला प्रशासन ने गुरुवार को फ्लैग मार्च निकालते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. शहर के डीग गेट चौराहे पर ड्रोन कैमरे से सुरक्षा व्यवस्था की बारीकियां परखी गईं, क्योंकि शुक्रवार को शाही ईदगाह मस्जिद और जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की जाएगी. शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.