उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

ऐसे डॉक्टर को सलाम, जिसने लाचार और नेपाली नागरिक को बचाने के लिए किया ये काम

By

Published : Jun 29, 2021, 8:41 PM IST

बस्ती जिले में गरीब और लाचार नेपाली नागरिक का जीवन बचाकर एक डाक्टर ने भारत और नेपाल के सम्बन्धों की कड़ी को और मजबूत किया है. दरअसल बस्ती जिला अस्पताल में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डीके गुप्ता 11 मार्च को इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी कर रहे थे. तभी किसी ने बेहोशी की हालत में एक नेपाली व्यक्ति को भर्ती कराया. डॉक्टर डीके गुप्ता ने तत्काल उस नेपाली को अटेंड करते हुए इलाज शुरू किया. इलाज के दौरान पता चला कि नेपाली का बायां पैर फ्रेक्चर है और पैर की हड्डी टूटी हुई थी. डी. के गुप्ता ने तुरंत नेपाली का ऑपरेशन किया व प्लास्टर भी लगाया. लगातार 4 महीने डॉक्टर गुप्ता ने उसकी देखभाल की. इतना ही नहीं अपने संसाधनों से समय-समय पर दवा देने व समुचित देखभाल से नेपाली नागरिक अब चलने फिरने लगा है. डाक्टर डीके गुप्ता ने बताया कि ये व्यक्ति पड़ोसी देश नेपाल के झापा जिले का रहने वाला है जो कि अपना नाम शिव कुमार बता रहा है. अब वो पूरी तरह फिट है लेकिन अपने घर नहीं जा पा रहा है क्योंकि लगातार नेपाल से सम्पर्क किया जा रहा है लेकिन पता सही से न बता पाने के चलते परिवार वालों से मिलाने में दिक्कत आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details