कानपुर देहात में डॉक्टरों ने मरीज के भाई को पीटा, इलाज में लापरवाही का आरोप - कानपुर देहात में मारपीट
कानपुर देहात: जिले में व्यक्ति अपनी बीमार बहन को लेकर सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवासपुर (Kanpur Dehat Health Center Hawaspur) पहुंचा. अस्पताल में मौजूद डॉक्टर बीमार महिला के इलाज में लापरवाही कर रहे थे. वहीं, महिला के भाई ने इसका विरोध किया, तो डॉक्टरों ने लात-घूसों से उसकी (Doctor beat up patient brother in Kanpur Dehat) पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें साफ नजर आ रहा है कि डॉक्टर व्यक्ति को किस तरह अस्पताल में दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं.