सीएमओ दफ्तर में दिव्यांग का उत्पात, देखें Video - सीएमओ कार्यालय में दिव्यांग का हंगामा
मथुरा: भले ही सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रहीं हों लेकिन मथुरा के स्वास्थ्य विभाग में दिव्यांगों की सुनवाई को नजरंदाज किया जा रहा है. मामला शुक्रवार का है, जहां सुनील नामक दिव्यांग अपने दिव्यांग प्रमाणपत्र में दिव्यांगता का प्रतिशत बढ़वाने के लिए सीएमओ दफ्तर पहुंचा. वहां पर दिव्यांग की कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे वह आक्रोशित हो गया और सारे कागजात फाड़ डाले. वहीं, दिव्यांग ने एक कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां कोई अधिकारी सुनवाई नहीं करता है. वह पैरों से पूरी तरह दिव्यांग है. बावजूद इसके दिव्यांग प्रमाण पत्र मानकों के अनुसार नहीं बनाया गया है. इतना ही नहीं आरोप लगाया कि काम करने के एवज में पैसों की मांग की जाती है और पैसा न देने पर इसी तरह घुमाया जाता है.