कानपुर देहात में कमिश्नर ने चार हजार बच्चों के साथ निकाली तिरंगा यात्रा, देखें VIDEO - azadi ka amrit mahotsav
कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को मंडलायुक्त राजशेखर ने चार हजार बच्चों के साथ मिलकर एक वृह्द तिरंगा यात्रा निकाली. उन्होंने इस तिरंगा यात्रा के दौरान ETV भारत की टीम के साथ खास बातचीत की व अपने अलग अंदाज में लोगों से हर घर तिरंगा लगाने को लेकर अपील की. मंडलायुक्त राजशेखर ने बताया कि आसपास के हर जिलों से हटकर आजादी का अमृत महोत्सव कानपुर देहात में देखने को मिला, क्योंकि जिले में जिलाधिकारी से लेकर मुख्य विकास अधिकारी व अधिकांश अधिकारी महिलाएं हैं, जो उत्तर प्रदेश के लिए नारी शक्ति की सबसे बड़ी मिसाल हैं.