लखनऊ: सरकारी गोशालाओं का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी मंडलायुक्त - सरकारी गोशालाओं का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी
लखनऊ में सरकारी गोशालाओं की बदहाल स्थिति को सुधारने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने निरीक्षण किया. जिलाधिकारी और मंडलायुक्त ने गोशाला के अंदर की खूबियों को बड़ी ही बारीकी से परखा और निजी गौशाला की तर्ज पर सरकारी गौशालाओं की व्यवस्था को सुधारने की बात कही. जिलाधिकारी ने कहा कि गौशालाओं में पशुओं के साथ-साथ और भी क्या वैकल्पिक व्यवस्थाएं हो सकती हैं. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि सरकारी गोशालाओं में किसी भी तरह की अनियमितता पाई जाती है तो अधिकारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.