सिंचाई को लेकर दो पक्षों में विवाद, कई राउंड फायरिंग, देखें वीडियो - dispute between two parties in barabanki
बाराबंकी: जनपद में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब खेत की सिंचाई को लेकर दो गुटों में बवाल हो गया. दरअसल नवल किशोर वर्मा के खेत में बोरिंग है. पास ही में आशीष यादव का भी खेत है. लेकिन आशीष के खेत में बोरिंग नहीं है. आशीष अपने खेत की सिंचाई इसी बोरिंग पर अपना इंजन बांधा करता था. एक महीने पहले किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और नवल किशोर ने अपनी बोरिंग का प्रयोग करने से आशीष को रोक दिया. गुरुवार को किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा की नवल किशोर ने लाइसेंसी बंदूक से आशीष यादव पर चला दी. घटना में एक व्यक्ति और घायल हुआ है. वहीं, मौके पर पहुंचे सीओ रामनगर दिनेश कुमार ने बताया 6-7 लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच जारी है.