शस्त्र लाइसेंस हुए रद्द, तो छिड़ गई 'रार' - शस्त्र लाइसेंस पर बहस
कांग्रेस के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता अजय राय के शस्त्र लाइसेंस रद्द हुए तो उन्होंने यूपी सरकार पर द्वेषपूर्ण भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगा दिया. उन पर यह कार्रवाई चेतगंज पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर की गई है. पुलिस ने 26 मुकदमे में वादी होने के कारण उनके तीन शस्त्र लाइसेंस को निलंबित कर दिया है. कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि विधायक के तीन शस्त्रों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं. जिसके बाद सूबे में सियासत गर्म हो गई है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने सार्थक बहस आयोजित की, जिसमें राजनीतिक पार्टियों ने अपने विचार रखे.