काल बना प्रदूषण, ले रहा जान, जानिए विशेषज्ञों से समाधान
देश की राजधानी दिल्ली हो या उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कोई भी शहर पर्यावरण प्रदूषण से अछूता नहीं है. प्रदूषण से प्रदेश के कई जिलों में धुंध छाई हुई है. इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर इस पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो स्थिति बद से बद्तर हो जाएगी. एक अध्ययन के अनुसार कानपुर में प्रदूषण के चलते सालाना करीब 4 हज़ार से अधिक मौतें होती हैं. वहीं लखनऊ में हर दिन औसतन 11 लोग प्रदूषण के चलते जान गंवा रहे हैं. प्रदेश में मौतों का कुल आंकड़ा 22 हजार सालाना से भी अधिक है. ईटीवी भारत ने पर्यावरण के कुछ जानकारों से इसके हर पहलू पर बातचीत की. साथ ही प्रदूषण को और करीब से समझा व इस पर लगाम लगाने के बारे में जाना. देखिए बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण पर यह खास कार्यक्रम.