बरेली: लॉकडाउन में भूखे जानवरों के मसीहा बने धीरज पाठक - बरेली
बरेली:कोरोना वायरस के चलते इंसान ही नहीं जानवर भी परेशान हैं. ऐसे में जानवर भुखमरी का शिकार हो रहे हैं. इस घड़ी में पशु प्रेमी धीरज पाठक पशुओं के मसीहा साबित हो रहे हैं. बता दें धीरज पाठक पशु प्रेमी हैं और पशुओं के लिए पिछले कई वर्षों से काम कर रहे हैं. दरअसल रामगंगा पुल पर सैकड़ों की तादाद में बंदरों के भूखे होने की जानकारी जैसे ही धीरज पाठक को हुई. उन्होंने फौरन मौके पर पहुंचकर बंदरों को खाना बांटा. धीरज पाठक जानवरों का एनजीओ चलाते हैं जिसमें करीब 130 अलग-अलग तरह के जानवर हैं.