बनारसी अंदाज : बने हैं बाइक वाले भोलेनाथ, खा रहे हैं पान - काशी में नंदी
सावन का पवित्र महीना चल रहा है और बाबा भोलेनाथ के भक्त अपने आराध्य से मिलने के लिए अलग-अलग तरह से पहुंच रहे हैं. कोई कांवर लेकर पहुंच रहा है तो कोई खुद भोलेनाथ का रूप लेकर बाबा के दरबार में आने के लिए निकल पड़ा है. ऐसा ही एक भोलेनाथ का भक्त बनारस की सड़कों पर घूमता दिखाई दिया. बनारस से कुछ दूर रहने वाले विनोद बाबा भोलेनाथ का रूप धारण कर अपनी स्कूटी को नंदी के रूप में बदलकर भोले के दर्शन करने अलग-अलग शिवालय में पहुंच रहे हैं. शनिवार को वह काशी पहुंचे. बनारस की सड़कों पर विनोद को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित था, क्योंकि शरीर पर भोलेनाथ की तरह मृगछाला पहनकर नीले रंग में रंगे हुए सिर पर जटा और गले में सांप लटकाए विनोद भोलेनाथ का रूप लेकर ही अपने आराध्य के दर्शन पूजन के लिए निकले हैं. हालांकि इस दौरान विनोद पान खाते हुए नजर आए. उनका यह बनारसी अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहा.