भीषण तूफान ने किसानों की उम्मीदों पर फेरा पानी, उजड़े आम के बाग और लीची की फसल बर्बाद - up top news
बागपत: बागपत में तूफान ने तबाही मचा दी है. इससे किसानों की फसलें नष्ट हो गई हैं. कई जगह आम के बाग उजड़ गए हैं. इतना ही नहीं इस तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वीडियो में बाग-बगीचों में पेड़ों के नीचे बिखरे कच्चे आम को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि तूफान ने किस कदर किसानों की मेहनत को बर्बाद कर दिया है. इस आंधी ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. किसानों ने जिस उम्मीद पर आम और लीची के बाग ठेके पर लिए थे, उस उम्मीद पर पानी फिर गया है. इस प्राकृतिक आपदा से किसानों का लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.