डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किए मां विंध्यवासिनी के दर्शन, कहा- सरकार का प्रयास तीर्थ स्थलों का विकास - विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण
मिर्जापुर: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मिर्जापुर के एक दिवसीय दौरे पर हैं. यहां विंध्याचल धाम पहुंचकर उन्होंने मां विंध्यवासिनी के दर्शन और पूजन किए. इसके बाद जिले में चल रहे विंध्य कॉरिडोर के कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. कॉरिडोर का काम चल रहा है. श्रद्धालुओं की संख्या पहले की अपेक्षा बढ़ी है. काशी और अयोध्या की तरह यहां भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचेंगे.