फिरोजाबाद स्वास्थ्य विभाग के सतर्क होने पर भी डेंगू का कहर जारी, 15 दिनों में 60 से ज्यादा मरीज मिले - Dengue havoc in Firozabad
फिरोजाबाद: जनपद में स्वास्थ्य विभाग के कई प्रयासों के बाद भी अफसर डेंगू (Dengue continue in Firozabad) को रोक नहीं पा रहे हैं. बीते 15 दिनों में डेंगू ने करीब 60 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. डेंगू के बढ़ते कहर (Dengue havoc in Firozabad) से स्वास्थ्य महकमे की तैयारियों की पोल भी खुल गई है. इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी का कहना है कि डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि वह आस-पास पानी जमा न होने दें. जहां लार्वा मिल रहा है, वहां एंटीलार्वा का छिड़काव किया जा रहा है.