इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की मांग, उनकी समस्याओं को घोषणापत्र में शामिल करें पार्टियां
बाराबंकी: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की रणभेरी बज चुकी है. सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को रिझाने के लिए तमाम घोषणाएं और वादे कर रहे हैं. महिलाओं और युवाओं को अपने पाले में करने के लिए राजनीतिक दलों में होड़ मची है. कांग्रेस ने तो महिलाओं के लिए खास तौर पर मेनिफेस्टो भी जारी कर दिया है. वहीं, सही मौका देखकर विभिन्न संगठन भी राजनीतिक दलों पर अपनी मांगे पूरी करने का दबाव बना रहे हैं. ऐसे में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (INDIAN INDUSTRIES ASSOCIATION) क्यों पीछे रहता, लिहाजा उसने भी अपनी समस्याओं को घोषणापत्र में शामिल करने की मांग कर डाली. उद्यमियों ने फैसला किया है कि अगर उनकी समस्याओं को राजनीतिक दलों ने अपने घोषणापत्र में जगह नहीं दी तो वे उनका विरोध करेंगे.