भाजयुमो के ब्रज क्षेत्र महामंत्री पर जानलेवा हमला, देखें वीडियो - ETV Bharat UP News
आगरा: ताजनगरी में गुरुवार की रात भाजयुमो के ब्रज क्षेत्र महामंत्री अमित सिंह पर बाइक सवार दो बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. बताया जा रहा है कि ब्रज क्षेत्र महामंत्री बीती देर शाम कार्यलय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और भाजयुमो नेता अमित सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. किसी तरह अमित सिंह ने छिपकर अपनी जान बचाई. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. भाजयुमो नेता अमित सिंह ने थाना शाहगंज में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.